
Rajasthan Cabinet Reshuffle: अशोक गहलोत के सभी मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा, शाम को होगी कैबिनेट की बैठक
ABP News
Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के सभी मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं. तीन मंत्री पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. इसकी घोषणा राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने की थी.
राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के सभी मंत्री इस्तीफे दे सकते हैं. इस बीच शनिवार शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. इसमें सभी मंत्रियों के इस्तीफे का ऐलान हो सकता है. इससे पहले राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन (Ajay Makan)ने शुक्रवार शाम तीन मंत्रियों के इस्तीफे की जानकारी दी थी. इस्तीफा देने वाले मंत्री हैं-शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी. इन इस्तीफों के साथ ही गहलोत मंत्रिमंडल में अब मंत्रियों की 12 जगहें खाली हो गई हैं. राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं बहुत पहले से चल रही हैं.
अजय माकन ने जयपुर पहुंच कर बढ़ाई राजनीतिक सरगर्मियां