Rajasthan: रीट मामले की सीबीआई जांच को लेकर BJP का गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, दीं गिरफ्तारियां
ABP News
BJP Protest: पुलिस ने विधानसभा का घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोक दिया और उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ी.
BJP Protest: राजस्थान अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को जयपुर में प्रदर्शन किया. पुलिस ने विधानसभा का घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोक दिया और उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ी.
बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां, विधानसभा में उपनेता राजेन्द्र राठौड़, सांसद सुमेधानंद सहित कई बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक गिरफ्तारियां दी. पार्टी के विधायक, सांसदों के साथ-साथ प्रदेशभर से आये बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए.