Rajasthan बोर्ड ने स्कूलों के लिए10वीं और 12वीं के मार्क्स अपलोड करने की डेडलाइन बढ़ाई
ABP News
BSER ने 10वीं और 12वीं के थ्योरी के मार्क्स अपलोड करने के लिए स्कूलों को और समय दे दिया है. स्कूल अब 10वीं कक्षा के मार्क्स 15 जुलाई और 12वीं के मार्क्स 10 जुलाई तक अपलोड कर सकते हैं.
सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड राजस्थान (BSER) ने स्कूलों के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 के मार्क्स अपलोड करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. स्कूलों को पहले 12 जुलाई तक कक्षा 10 के थ्योरी के मार्क्स और 7 जुलाई तक कक्षा 12 के थ्योरी के मार्क्स अपलोड करने का निर्देश दिया गया था. हालांकि, तकनीकी कारणों से, निर्धारित समय में अंक अपलोड करने में असमर्थ कुछ स्कूल अब कक्षा 10 के छात्रों के थ्योरी के मार्क्स 15 जुलाई तक और कक्षा 12 के छात्रों के मार्क्स 10 जुलाई तक अपलोड कर सकते हैं. प्रैक्टिकल एग्जाम लेने की डेडलाइन भी बढ़ाई गईइसके साथ ही बोर्ड ने 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने वाले स्कूलों के लिए समय सीमा डेडलाइन भी बढ़ा दी है. पहले 8 जुलाई को शेड्यूल खत्म होने था , अब स्कूल 10 जुलाई तक बोर्ड परीक्षा के छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम ले सकते हैं.इस संबंध में जारी बीएसईआर के एक बयान में कहा गया है, "स्कूलों से टेलीफोन पर प्राप्त जानकारी के जवाब में, स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक है." वहीं कृषि विज्ञान और अन्य विषयों में एग्जामिनर्स की कमी की वजह से भी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने में देरी हो रही है.More Related News