
Rajasthan: बारिश बनी काल, घर की दीवार ढहने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
NDTV India
राजस्थान में भारी बारिश एक परिवार के लिए काल बनकर आई. राजस्थान के बूंदी जिले में बारिश की वजह से घर की दीवार ढहने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में चार मासूम बच्चे हैं.
राजस्थान के बूंदी जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से एक घर की दीवार ढहने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें से चार बच्चे हैं. पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना नवघाट क्षेत्र में मंगलवार व बुधवार की दरम्यानी रात को हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के बूंदी, बारां, सवाई माधोपुर और कोटा जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जबकि कई अन्य इलाकों में बुधवार सुबह तक भारी बरसात हुई. पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने कहा कि एक घर की एक पुरानी दीवार गिर गई. इस घर में दो भाई महेंद्र केवट और महावीर केवट अपने परिवार के साथ रहते थे. उनके मुताबिक, दीवार गिरने से घर की छत ढह गई, जिससे परिवार के सभी सात सदस्य मलबे में दब गए.More Related News