![Rajasthan: प्रतापगढ़ में कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच चले मुक्के, थाने तक पहुंचा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/e4a23ea72ffa8545e07318986f64ff94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rajasthan: प्रतापगढ़ में कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच चले मुक्के, थाने तक पहुंचा मामला
ABP News
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के नए प्रभारी मंत्री मुरारी लाल मीणा के पहले दौरे के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों के बीच मुक्के चल गए. यह लड़ाई पुलिस थाने तक पहुंच गई और रिपोर्ट तक हुई.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के नए प्रभारी मंत्री मुरारी लाल मीणा के पहले दौरे के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों के बीच मुक्के चल गए. यहीं नहीं पदाधिकारियों की सरेआम यह लड़ाई पुलिस थाने तक पहुंच गई और रिपोर्ट तक हुई. दरअसल, शहर में प्रभारी मंत्री के स्वागत कार्यक्रम के दौरान सबसे आगे प्रभारी मंत्री मुरारी लाल मीणा की गाड़ी चल रही थी. इस गाड़ी में विधायक रामलाल मीणा भी सवार थे. उनके पीछे साखथली खुर्द के सरपंच रामलाल मीणा की गाड़ी चल रही थी.
गाड़ी के ठीक पीछे सुहागपुरा प्रधान भरत पारगी की गाड़ी चल रही थी, जिनके साथ कांग्रेस कमेटी के एसटी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष खातु राम मीणा सवार थे. प्रतापगढ़ के सूरजपोल के पास अचानक साखथली खुर्द के सरपंच की गाड़ी का ब्रेक लगा तो प्रधान की गाड़ी पीछे से टकरा गई. गाड़ी की टक्कर को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई. बहस हाथापाई में बदल गई. इस दौरान अन्य कार्यकर्ता भी इस में कूद पड़े. दोनों एक दूसरे पर हाथों से प्रहार करते नजर आए.