
Rajasthan: एक्सप्रेस-वे पर राजधानी की स्पीड से दौडेंगी गाड़ियां, 4 घंटे में पूरी होगी कोटा से दिल्ली की दूरी
ABP News
Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) 14 फरवरी को सोगरिया-नई दिल्ली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. कोटा (Kota) मंडल के कई स्टेशनों पर गाड़ियों का ठहराव भी स्वीकृत हुआ है.
Sogaria-New Delhi Express: सोगरिया स्टेशन (Sogaria Station) के पुनर्विकास के बाद अब इस स्टेशन से नई दिल्ली के लिए ट्रेन (Train) सुविधा भी शुरू होने जा रही है. तीन दिवसीय प्रवास पर कोटा आ रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) 14 फरवरी को सोगरिया-नई दिल्ली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. कोटा (Kota) मंडल के कई स्टेशनों पर गाड़ियों का ठहराव भी स्वीकृत हुआ है. जानकारी के अनुसार सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस (Sogaria-New Delhi Express) दोपहर 4.25 बजे कोटा से रवाना होकर रात 10.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ये गाड़ी अगले दिन सुबह 7.10 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे सोगरिया स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में ये गाड़ी लाखेरी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, श्री महावीर जी, भरतपुर (Bharatpur) और मथुरा (Mathura) स्टेशन पर रुकेगी.
अवध, दयोदय सहित 5 ट्रेनों का ठहराव स्वीकृतसंसदीय क्षेत्र के लोगों की मांग पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने 5 ट्रेनों का मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव स्वीकृत करवाया है. जानकारी के अनुसार बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस 12 फरवरी से रामगंजमंडी स्टेशन, इंदौर-जोधपुर रणथम्भौर एक्सप्रेस 12 फरवरी से दरा स्टेशन पर, बांद्रा-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस 12 फरवरी से दरा और मोड़क स्टेशन तथा 13 फरवरी से केशवरायपाटन और कापरेन स्टेशन तथा जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 13 फरवरी से लाखेरी स्टेशन पर रुकेगी. ओम बिरला स्वयं 13 फरवरी को दयोदय एक्सप्रेस से लाखेरी जाएंगे.