Rajasthan: अलवर में 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर, कांग्रेस पर भड़की BJP
AajTak
राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सूबे की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने इस मामले में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचना, यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज़म है.
राजस्थान के अलवर जिले में सराय मोहल्ला स्थित 300 साल पुराने शिव मंदिर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. शिवालय पर जूते पहनकर चढ़ने और मूर्तियों पर कटर मशीन चलाने से हिंदूवादी संगठन भड़क गए हैं. इसके विरोध में नगर पालिका के EO, SDM और राजगढ़ विधायक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी गई है. लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
इसको लेकर बीजेपी भी कांग्रेस की गहलोत सरकार पर हमलावर है. BJP नेशनल आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा है कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना ही कांग्रेस का सेक्युलरिज्म है. मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, ''राजस्थान के अलवर में विकास के नाम पर तोड़ा गया 300 साल पुराना शिव मंदिर… करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना- यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज्म.''
इसके बाद एक और ट्वीट में मालवीय ने कहा, ''18 अप्रैल को राजस्थान के राजगढ़ कस्बे में बिना नोटिस प्रशासन ने 85 हिंदुओं के पक्के मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चला दिया.''
BJP ने तुड़वाया मंदिर: कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रताप सिंह
राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि बीजेपी झूठ बोल रही है. राजगढ़ नगरीय निकाय बोर्ड का चेयरमैन बीजेपी का है. उन्हीं ने बोर्ड में प्रस्ताव लाकर चौड़ीकरण के लिए मंदिरों और घरों को गिराया है. उन्हीं के इशारे पर मंदिर को तोड़ा गया है. जबकि हमारा यानी कांग्रेस का विधायक विरोध करते रह गया. गहलोत सरकार के मंत्री ने वादा किया है कि अगर कोई कानूनी अड़चन नहीं आई तो मंदिर दोबारा बनवाएंगे.
सरकार की नीयत साफ नहीं: सतीश पूनियां
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...
आज तक के खास क्राइम शो 'वारदात' के 20 साल पूरे हो चुके हैं. 22 नवंबर 2004 को वारदात शो की नींव रखी गई थी. तब से देश-दुनिया की क्राइम से हर जुड़ी खबरें को आज तक संवाददाता शम्स ताहिर खान ने दुनिया के सामने रखी. 20 सालों में टेक्नोलॉजी ने कैसे क्राइम, क्रिमिनल, क्राइम इनवेस्टिगेशन सब कुछ बदल डाला. देखें वीडियो में.
12वीं की छात्रा के साथ कोचिंग सेंटर मालिक ने किया बलात्कार, हंगामे के बीच पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब अलीगढ़ के कुवारसी इलाके के सुरेंद्र नगर में मौजूद कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों का एक ग्रुप इकट्ठा हुआ और सेंटर के मालिक धनंजय पर संगीन आरोप लगाया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.