Raj Thackeray's Aurangabad Rally: महाराष्ट्र में हिंदुत्व पर जंग, औरंगाबाद में राज ठाकरे की बड़ी रैली में पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता - कुछ ही देर में होगा संबोधन
ABP News
Raj Thackeray in Aurangabad: महाराष्ट्र स्थापना दिवस के दिन औरंगाबाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे के संबोधन के साथ ही बड़ी रैली की शुरुआत हो जाएगी.
Raj Thackeray's Aurangabad Rally: महाराष्ट्र में चल रही ठाकरे Vs ठाकरे की जंग में आज सभी की नजरें औरंगाबाद पर है. दरअसल आज यानी महाराष्ट्र स्थापना दिवस के दिन औरंगाबाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे की बड़ी रैली शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में उनके संबोधन के साथ ही इस रैली की शुरुआत हो जाएगी. फिलहाल उनके सैकड़ों समर्थक उनका इंतजार कर रहे हैं.
इस रैली में सबको राज ठाकरे के मंच पर आकर उनके संबोधन का इंतजार है. हाल ही में उन्होंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का मुद्दा उठाया था और उद्धव ठाकरे की सरकार को 3 मई तक का समय दिया है. उन्होंने कहा था कि सीएम 3 मई तक राज्य के सभी मस्जिदों से लाइडस्पीकर हटवा लें नहीं तो हम मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजवाएंगे.