Raj Thackeray Rally: औरंगाबाद में आज राज ठाकरे की मेगा रैली, संजय राउत ने कसा तंज, कहा- महाराष्ट्र के ओवैसी हैं MNS प्रमुख
ABP News
MNS Rally: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि कोई कहीं भी रैली कर सकता है. औरंगाबाद में सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम हैं. अगर किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
Raj Thackeray Rally in Aurangabad: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच औरंगाबाद में MNS प्रमुख राज ठाकरे की आज बड़ी रैली होने जा रही है. राज ठाकरे सैकड़ों समर्थकों के साथ राज ठाकरे औरंगाबाद पहुंच चुके हैं. MNS कार्यकर्ताओँ ने भव्य भव्य स्वागत किया है. वो यहां 100 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को पुणे में संभाजी महाराज स्मारक का दौरा किया था और श्रद्धांजलि अर्पित की. रैली को देखते हुए प्रदेश में रविवार को हाई वोल्टेज ड्रामे की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं इससे पहले पुलिस ने रैली की इजाजत देते हुए कई शर्तें भी रखी हैं. मनसे प्रमुख को रैली के दौरान या बाद में आपत्तिजनक नारे, धार्मिक, जातिवादी और क्षेत्रीय संदर्भों का इस्तेमाल करने से बचने के लिए कहा गया है. रैली में 15,000 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है.
औरंगाबाद में राज ठाकरे की मेगा रैली आज