Raj Thackeray Aurangabad Rally: राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर को लेकर दिया 4 मई का अल्टीमेटम, उद्धव-पवार पर निशाना - रैली की 10 बड़ी बातें
ABP News
Raj Thackeray Aurangabad Rally: संबोधन के दौरान राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम को चुनौती देते हुए कहा कि आज तारीख एक मई है, कल दो मई है, 3 मई को ईद है, इसके बाद 4 मई को हम नही सुनेंगे.
Raj Thackeray Aurangabad Rally: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर चल रही बहस के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने औरंगाबाद में रैली की. मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाने का मुद्दा उठाकर एक बार फिर सुर्खियों में आने वाले राज ठाकरे के संबोधन पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं. सभी जानना चाहते थे कि ठाकरे Vs ठाकरे की इस जंग में आज राज क्या बोलने वाले हैं? और उनके निशाने पर कौन होगा? आइए जानते हैं, औरंगाबाद में ठाकरे की जनसभा की 10 बड़ी बातें...
1. संबोधन के दौरान राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम को चुनौती देते हुए कहा कि आज तारीख एक मई है, कल दो मई है, 3 मई को ईद है, इसके बाद 4 मई को हम नही सुनेंगे. जहां जहां लाउडस्पीकर्स लगे हुए है, वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.