
Raj Kundra Case: फिर बढ़ी राज कुंद्रा की मुसीबतें, क्राइम ब्रांच को मिली उमेश कामत की शूट की गई 70 वीडियो
ABP News
राज कुंद्रा केस में पुलिस को अब एक नया सबूत मिला है. बता दें कि क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस की मदद से राज कुंद्रा के पूर्व पीए उमेश कामत द्वारा शूट किए गए 70 वीडियो बरामद किए हैं.
अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही. पुलिस को जांच में कई नए सबूत मिले हैं.जिससे ये साफ होता जा रहा है कि राज कुंद्रा अश्लील फिल्मों का बिजनेस करते थे. हाल ही में क्राइम ब्रांच को कई प्रोडक्शन हाउस से 70 वो वीडियोज मिली है जो राज के पूर्व पीए उमेश कामत ने शूट किए थे. फोरेंसिक को भेजे जाएंगे वीडियोMore Related News