
Raj Kundra Case: अब Shilpa Shetty को मिला R Madhwan का सपोर्ट, कहा - ‘हमारी दुआएं आपके साथ’
ABP News
Raj Kundra Case: इंडस्ट्री से शिल्पा शेट्टी को पहले भी काफी सपोर्ट मिल चुका है और अब आर माधवन उनके सपोर्ट में आए हैं.
R Madhwan Supports Shilpa Shetty: पोर्न कंटेंट क्रिएट करने और अपलोड करने के आरोप में 19 जुलाई को राज कुंद्रा (Raj Kundra) को गिरफ्तार किया गया था. तब से लेकर अब तक राज कुंद्रा (Raj Kundra) पुलिस कस्टडी में हैं. वहीं जितनी मुश्किल उन्हें हो रही है उतनी ही परेशानी उनके परिवार के लिए भी बढ़ी हुई है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी इन दिनों काफी परेशानियों से जूझ रही हैं. हालांकि अब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से काफी सपोर्ट भी मिल रहा है. अब एक्टर आर माधवन (R Madhwan) शिल्पा के सपोर्ट में आए हैं. आर माधवन ने शिल्पा को दी मजबूतीइंडस्ट्री से शिल्पा शेट्टी को पहले भी काफी सपोर्ट मिल चुका है. और अब आर माधवन उनके सपोर्ट में आए हैं. उन्होंने शिल्पा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा – आप मजबूत हैं और इसलिए मैं मानता हूं कि इस चुनौती पर भी आप गरिमा से पार पा लेंगीं. हमारी दुआंएं आपके परिवार के साथ हैं.More Related News