
Raj Kundra Arrested: पोर्न वीडियो के झांसे में आने से बचीं मॉडल सागरिका ने राज कुंद्रा पर लगाए गंभीर इल्जाम
ABP News
सागरिका ने आरोप लगाया कि फरवरी में गिरफ्तार किए गए राज कुंद्रा के राइट हैंडमैन उमेश कामत ने उन्हें राज कुंद्रा की वेबसाइट के लिए एक वेब सीरीज बनाए जाने का ऑफर देकर न्यूड ऑडिशन देने के लिए कहा था.
मुंबई: पोर्न वीडियो बनाकर अपलोड करने के रैकेट में फंसे और 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजे गए राज कुंद्रा के एप के लिए अश्लील वीडियो में काम करने से इनकार करनेवाली मॉडल सागरिका शोना सुमन ने अपने अनुभवों को एबीपी न्यूज़ के साथ साझा किया. मॉडल सागरिका शोना सुमन ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि कैसे राज कुंद्रा की मौजूदगी में वीडियो कॉल के जरिए उन्हें पिछले साल लॉकडाउन के दौरान एक न्यूड ऑडिशन देने के लिए कहा गया था.More Related News