Raj Kundra से पहली बार मिलते ही उनपर फ़िदा हो गई थीं Shilpa Shetty, शादीशुदा होने की बात सुनकर लगा था तगड़ा झटका
ABP News
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की परफ्यूम ब्रांड S2 के प्रमोशन के सिलसिले में राज कुंद्रा (Raj Kundra) से मुलाकात होती थी जो जल्द प्यार में बदल गई थी.
Shilpa Shetty-Raj Kundra Love Story: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न फिल्मों के कारोबार में अपनी कथित संलिप्तता के चलते सलाखों के पीछे हैं. वहीं, एक्ट्रेस से भी इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ हो चुकी है. बहरहाल, आज बात शिल्पा और राज के पोर्न फिल्मों के कनेक्शन की नहीं बल्कि इनकी लव स्टोरी की करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज को पहली नज़र देखते ही शिल्पा शेट्टी उनपर फ़िदा हो गई थीं. हालांकि, बताते हैं कि जब शिल्पा को पता चला कि राज पहले से ही शादीशुदा हैं तो उन्हें तगड़ा झटका लगा था. शिल्पा से पहले राज की शादी कविता से हुई थी लेकिन यह ज्यादा चल नहीं सकी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को पहली नज़र में ही अपना दिल दे दिया था. आपको बता दें कि राज और शिल्पा की पहली मुलाकात बिज़नेस के सिलसिले में हुई थी. शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड S2 के प्रमोशन के सिलसिले में राज और शिल्पा की मुलाकात होती थी जो जल्द प्यार में बदल गई थी. ख़बरों की मानें तो शिल्पा को इम्प्रेस करने के लिए राज ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. कहा तो यहां तक जाता है कि राज ने शिल्पा को इम्प्रेस करने के लिए ही अमिताभ बच्चन के घर के पास एक बंगला लिया था. यहां तक कि बुर्ज खलीफा में भी एक आलीशान अपार्टमेंट तक उन्हें गिफ्ट किया था.आपको बता दें कि राज ने शिल्पा शेट्टी को यॉर्कशायर में हुए IIFA समारोह के दौरान प्रपोज़ किया था. राज और शिल्पा की शादी 2009 में हुई और इनके दो बच्चे विवान और समीषा हैं.More Related News