
Rain In India: दिल्ली वालों को अगस्त में बारिश का इंतजार, इन राज्यों में आज हो सकती है वर्षा
ABP News
Rain In India: अगस्त का आधा हिस्सा बीत चुका है और दिल्ली के लोगों को बारिश के लिए अभी भी इंतजार करना पड़ रहा है. बारिश न होने के कारण लोगों को दिल्ली में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
नई दिल्लीः देश भर में मौसम का मिजाज अलग-अलग देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में जहां बारिश के लिए लोग तरस रहे हैं तो वहीं देश के कई अन्य हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. एक तरफ दिल्ली वासियों को अगस्त महीने में भी उमस के कारण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर उत्तर भारत के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली में उमस और गर्मी झेल रहे लोगों को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में 18 अगस्त के बाद बारिश की फुहारें पड़ सकती है.More Related News