
Rain in Gorakhpur: बारिश ने बदल दी गोरखपुर की तस्वीर, मुश्किल हो गया है सड़क पर चलना, परेशान हैं लोग
ABP News
UP Rain: गोरखपुर (Gorakhpur) में सड़क (Road) पर बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. सड़क से लेकर मुख्य चौराहों तक सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे (potholes) दिखाई दे रहे हैं.
Gorakhpur Roads After Rain: गोरखपुर (Gorakhpur) में बरसात (Rain) के बाद सड़क (Road) पर बने गड्ढे (potholes) लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं. शहर का पॉश एरिया हो या फिर खास मोहल्ले, सड़क पर बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. बाइक, चार पहिया वाहन और ई-रिक्शा तक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. सड़क से लेकर मुख्य चौराहों तक सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं.
बेहाल है सड़कों का हाल गोरखपुर की सड़कों का बरसात के बाद से हाल बेहाल है. जलभराव के बाद सड़क पर बने गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटनएं हो रही हैं. शहर के टाउनहाल, घोषकंपनी, सुमेर सागर, आर्यनगर, धर्मशाला, जटाशंकर, विजय चौक, तरंग पुल, सूर्यकुंड समेत शहर के अधिकतर सड़कों का यही हाल है. आर्यनगर चौराहा से तरंग पुल जाने वाले रास्ते पर सड़क पर महीनों से बने गड्ढे आए दिन हादसे को दावत दे रहे हैं.