Rain Alert: अगले 3 दिनों तक इस राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की ये चेतावनी
Zee News
उत्तराखंड में गुरुवार को भी मौसम बिगड़ा हुआ रहा. राजधानी देहरादून समेत कई पहाड़ी इलाकों में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया.
नई दिल्लीः मौसम विभाग ने यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों के लिए अगले कुछ घंटे में बारिश की आशंका व्यक्त की है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बीते मंगलवार को बारिश ने कहर बरपाया था. यहां बादल फटने से जनजीवन इस तरह अस्त-व्यस्त हुआ कि अभी तक स्थिति सामान्य नहीं हुई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.
More Related News