![Railway Rules For Mask: रेलवे ने बढ़ा दिया है ये जरूरी नियम, जान लें नहीं तो लगेगा जुर्माना](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/08/940682-railway-rules-for-mask.jpg)
Railway Rules For Mask: रेलवे ने बढ़ा दिया है ये जरूरी नियम, जान लें नहीं तो लगेगा जुर्माना
Zee News
Railway Rules For Mask: भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से कोरोना के नियमों को बढ़ा दिया है. अब 16 अप्रैल 2022 तक रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा. रेलवे की ये कोविड गाइडलाइन 16 अक्टूबर को समाप्त होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही इसे बढ़ा दिया गया है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना के केस जरूर कम हो रहे हैं, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि अभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. इसके मद्देनजर भारतीय रेलवे ने कोविड प्रोटोकॉल को बढ़ाने का फैसला लिया है. अगले 6 महीने तक रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा. अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, रेलवे ने इसी साल अप्रैल महीने में रेलवे स्टेशनों और यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था. इसके लिए वकायदा नॉटिफिकेशन जारी किया गया था. ये गाइडलाइंस 17 अप्रैल से 16 अक्टूबर तक के लिए जारी की गई थी. गाइडलाइंस के मुताबिक मास्क न पहनने पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान था.