
Railway News: Jabalpur में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, इन ट्रेनों में MST पास की सुविधा शुरू
ABP News
जबलपुर रेल मंडल में चलने वाली गाडि़यों सहित भोपाल एवं कोटा मंडल की तीन गाडि़यों में अब अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेल ने मंथली सीजन टिकट की सेवा बहाल कर दी है.
Railway News: जनरल टिकिट पर रेल यात्रा की सुविधा बहाल करने के बाद रेलवे ने एमएसटी पासधारियों को भी राहत दी है. जबलपुर रेल मंडल में चलने वाली गाडि़यों सहित भोपाल एवं कोटा मंडल की तीन गाडि़यों में अब अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेल ने मंथली सीजन टिकट (MST) की सुविधा बहाल कर दी है. अप-डाउन करने वाले रेल यात्री मासिक अथवा त्रिमासिक किफायती टिकट पर अधिसूचित की गई पैसेंजर गाडि़यों में यात्रा करने के पात्र होंगे. इसके पूर्व इस तरह की टिकट पर मेमू ट्रेन में यह सुविधा हाल ही में शुरू की गई थी.
इन ट्रेनों में MST सेवा हुई शुरू
More Related News