![Railway News: हाथरस में अहेरिया समाज के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर किया धरना प्रदर्शन, दिल्ली-हावड़ा रूट पर कई ट्रेनें हुईं प्रभावित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/60de62072047268d61b3659472bd282a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Railway News: हाथरस में अहेरिया समाज के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर किया धरना प्रदर्शन, दिल्ली-हावड़ा रूट पर कई ट्रेनें हुईं प्रभावित
ABP News
Railway News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में आरक्षण की सूची में अपनी जाति कैटेगरी कराने के लिए मेरठ, हापुड़ समेत पश्चिमी यूपी के अहेरिया समाज के लोगों ने गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किया.
Railway News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में आरक्षण की सूची में अपनी जाति कैटेगरी कराने के लिए मेरठ, हापुड़ समेत पश्चिमी यूपी के अहेरिया समाज के लोगों ने गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान रेलवे सेवाएं बाधित हुईं. गुरुवार को कई ट्रेनें रुक गईं. टूंडला, हाथरस और अलीगढ़ में कई ट्रेनें रोकी गईं. इस दौरान पोरा स्टेशनों के पास प्रदर्शन के चलते दिल्ली-हावड़ा ट्रैक बाधित रहा.
नॉर्थ सेंट्रले रेलवे ने ट्वीट किया, "सूचित किया जाता है कि हाथरस व पोरा स्टेशनों के मध्य प्रदर्शन के चलते दिल्ली-हावड़ा ट्रैक बाधित है. जिला प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर परिचालन सामान्य कराने का प्रयास जारी है. ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया है. असुविधा के लिए खेद है."