Railway News: कांवड़ यात्रियों को रेलवे का तोहफा, देवघर के लिए चला रहा ये 4 स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट
AajTak
श्रावणी मेला के अवसर पर देवघर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने भक्तों की सुविधा के लिएसमस्तीपुर से भागलपुर और दानापुर से जसीडीह के बीच एक-एक जोड़ी यानी 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
सावन का महीना चल है. इस महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. उनसे जुड़े स्थानों पर बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री जल चढ़ाते हैं. झारखंड के देवघर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. साथ ही यहां श्रावणी मेला का भी आयोजना किया जाता है. इस मेले में देश के हर हिस्से से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की संख्या और सहूलियत को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दो जोड़ी यानी 4 श्रावणी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
श्रावणी मेला के अवसर पर देवघर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा समस्तीपुर से भागलपुर और दानापुर से जसीडीह के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इससे उन्हें देवघर पहुंचने में ज्यादा तकलीफ नहीं होगी.
गाड़ी संख्या 03244/03243 दानापुर-जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी.
> गाड़ी संख्या 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 29 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार और मंगलवार को दानापुर से 07.20 बजे खुलकर 07.40 बजे पटना, 08.00 बजे राजेन्द्रनगर, 08.13 बजे पटना साहिब, 08.25 बजे फतुहा, 08.34 बजे खुसरूपुर, 08.56 बजे बख्तियारपुर, 09.06 बजे अथमलगोला, 09.17 बजे बाढ़, 09.40 बजे मोकामा, 09.52 बजे हाथीदह, 10.06 बजे बड़हिया, 10.18 बजे मनकट्ठा, 10.25 बजे लखीसराय, 10.35 बजे किउल, 11.00 बजे मननपुर, 11.18 बजे जमुई एवं 12.00 बजे झाझा रूकते हुए 12.55 बजे जसीडीह पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल बनकर 17 जुलाई से 29 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को जसीडीह से 14.30 बजे खुलकर 15.25 बजे झाझा, 15.50 बजे जमुई, 16.08 बजे मननपुर, 16.43 बजे किउल, 16.50 बजे लखीसराय, 16.56 बजे मनकट्ठा, 17.08 बजे बड़हिया, 17.20 बजे हाथीदह, 17.33 बजे मोकामा, 18.08 बजे बाढ़, 18.20 बजे अथमलगोला, 18.33 बजे बख्तियारपुर, 18.50 बजे खुसरूपुर, 19.10 बजे फतुहा, 19.30 बजे पटना साहिब, 19.43 बजे राजेन्द्रनगर एवं 19.55 बजे पटना रुकते हुए 21.00 बजे दानापुर पहुंचेगी . गाड़ी संख्या 05574/05573 समस्तीपुर-भागलपुर-समस्तीपुर श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में पांच दिन दिन चलाई जाएगी
> गाड़ी संख्या 05574 समस्तीपुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 30 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को समस्तीपुर से 14.30 बजे खुलकर 15.00 बजे दलसिंहसराय, 15.18 बजे बछवारा, 15.45 बजे बरौनी, 16.20 बजे बेगुसराय, 16.40 बजे साहिबपुर कमाल, 17.00 बजे सब्दलपुर, 17.30 बजे मुंगेर, 18.49 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 19.50 बजे भागलपुर पहुंचेगी .
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.