Railway Board के अध्यक्ष बोले- मुफ्त में हर चीज की उम्मीद ठीक नहीं, कोयला संकट और किराए को लेकर ये कहा
ABP News
V K Tripathi On Coal: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी. के. त्रिपाठी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में कोयले की मांग और खपत में 20% की बढ़ोत्तरी हुई है इसलिए हम अधिक मात्रा में कोयले का परिवहन कर रहे हैं.
Railway Board: मुंबई में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी. के. त्रिपाठी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि राज्य से अपेक्षित मुंबई रेलवे विकास निगम (MRVC) के लिए धनराशि का हिस्सा हमारे पास नहीं आ रहा है. हम राज्य सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा. MRVC के लिए किसी प्लान बी की कोई जरूरत नहीं है. हम कोशिश कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि चीजें जल्द ही सुलझ जाएंगी. कोयले की मांग और खपत पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ गई है. इसलिए हम अधिक मात्रा में कोयले का परिवहन कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, हम कह सकते हैं कि पिछले साल की तुलना में कोयले की मांग और खपत में 20% की बढ़ोत्तरी हुई है. अप्रैल 2022 के महीने में ही हमने पिछले साल की तुलना में इसी महीने में 15 फीसदी अधिक कोयले का परिवहन किया है. यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि कोयले की मांग और खपत बढ़ गई है.
मुफ्त में हर चीज की उम्मीद नहीं करनी चाहिए- वीके त्रिपाठी