Rail Roko Andolan: राकेश टिकैत बोले- 'रेल रोको' आंदोलन सफल रहा, हम आगे की रणनीति बनाएंगे
ABP News
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम आगे की रणनीति के लिए कार्यक्रम बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के गिरफ्तारी की मांग की.
Rail Roko Andolan: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 'रेल रेको' आंदोलन को सफल बताया. उन्होंने कहा कि हम अपनी आगे की रणनीति के लिए एक कार्यक्रम बनाएंगे. जब तक केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को गिरफ्तार नहीं किया जाता और वह इस्तीफा नहीं देते, हम अपने विचार रखना जारी रखेंगे. वह आईपीसी की धारा 120 (बी) के तहत आरोपी हैं, वह खुले में नहीं घूम सकते.
इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि वह (अजय मिश्रा) जांच को प्रभावित करेंगे क्योंकि मामला उनके खिलाफ है, इसलिए वह खुद को बचाने की कोशिश करेंगे. भारत सरकार को उनका इस्तीफा लेना चाहिए. अगर वह निर्दोष साबित होते हैं तो वे उन्हें दोबारा मंत्री बना सकते हैं.