
Raigad Landslide: महाराष्ट्र के रायगढ़ में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन से 44 लोगों की मौत, 35 घायलों का इलाज जारी
ABP News
रायगढ़ में मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ी का एक हिस्सा घरों पर गिरने से 44 ग्रामीणों की मौत हो गई. यह घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पहाड़ी इलाके के छोटे तलाई गांव में हुई, जहां भारी बारिश हो रही है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 44 लोगों की मौत हो गई है. 35 घायलों का इलाज चल रहा है. जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने बताया, रायगढ़ जिले में कुल 6 स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. जानकारी के अनुसार, पहाड़ी फिसलकर नीचे के लगभग तीन दर्जन घरों में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे अधिकांश पीड़ित बोल्डर, पत्थरों और कीचड़ में फंस गए. रायगढ़ जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने बताया, 'एक स्थान पर बचाव कार्य अभी भी जारी है. मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के अनुसार, लगभग 50 और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.More Related News