Rahul Vaidya Disha Parmar Video: दिशा को कोलकाता की रिक्शा पर बैठाकर घुमाते दिखे राहुल, एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल!
ABP News
Disha Parmar: फैंस को भी राहुल वैद्य और दिशा परमार (Rahul Vaidya and Disha Parmar) का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. दोनों कोलकाता में खूब इन्जॉय करते दिख रहे हैं.
Disha Parmar Video: राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) छोटे पर्दे के क्यूट कपल हैं जिनके बीच का प्यार देख फैंस भी खूब खुश होते हैं. अक्सर राहुल और दिशा एक दूसरे के साथ मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं अब राहुल वैद्य नजर आए हैं पत्नी दिशा परमार (Disha Parmar) को हाथ रिक्शा पर बैठाकर घुमाते हुए. दोनों हाल ही में किसी शादी को अटेंड करने के लिए कोलकाता पहुंचे थे और यहां पहुंचकर भी दोनों फुल मस्ती के मूड में नजर आए.
राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम (Rahul Vaidya Instagram) पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें दिशा परमार हाथ रिक्शा में बैठी हुई नजर आ रही हैं. वहीं इसे चला रहे हें राहुल वैद्य (Rahul Vaidya). हालांकि इस दौरान दिशा परमार (Disha Parmar) काफी डरी हुई भी नजर आ रही हैं. वहीं फैंस को भी राहुल वैद्य और दिशा परमार (Rahul Vaidya and Disha Parmar) का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. फैंस इन पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.