
Rahul Vaidya Death Threats: बिग बॉस फेम राहुल वैद्य को मिली जान से मारने की धमकी, हैरान कर देने वाला है पूरा मामला
ABP News
Rahul Vaidya Death Threats: बिग बॉस 14 फेम और सिंगर राहुल वैद्य को इन दिनों जान से मारने की धमकी मिल रही है. ये सारा विवाद उनके हाल ही में रिलीज हुए नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग गरबे की रात की वजह से हुआ है.
Rahul Vaidya Received Death Threats On Garbe Ki Raat Song: बिग बॉस फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग गरबे की रात (Garbe Ki Raat) हाल ही में रिलीज किया गया है. इस सॉन्ग में राहुल वैद्य के लए गुजरात में पूजी जाने वाली श्री मोगल मां का जिक्र करना भारी पड़ गया है. दरअसल, मोगल मां की पूजा करने वाले भक्तों का इसका विरोध किया है, उनके अनुसार सॉन्ग में देवी का जिक्र करना उचित नहीं है. ये मामला इतना आगे बढ़ चुका है कि उन लोगों ने राहुल वैद्य को जान से मारने की धमकी तक दे डाली है. राहुल वैद्य को लगातार धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं. भक्तों का कहना है कि गरबे की रात सॉन्ग से मां का नाम हटा दिया जाए.
सॉन्ग को बैन करने की मांग