
Rahul Gandhi Rally: राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को किया याद, बोले- पाकिस्तान ने सिर्फ 13 दिन में अपना सिर झुकाया और अमेरिका...
ABP News
Uttarakhand Election 2022, Rahul Gandhi Rally: राहुल गांधी ने कहा कि उनके परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी. 31 अक्टूबर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी दादी देश के लिए शहीद हुईं.
Uttarakhand Election 2022, Rahul Gandhi Rally: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर बीजेपी के बाद अब कांग्रेस अपने चुनाव अभियान पर जोर दे रही है. कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यानी गुरुवार को 'विजय सम्मान रैली' को संबोधित करने के लिए देहरादून पहुंचे. इस दौरान वे जहां देहरादून में बिताए अपने दिनों को याद किया, तो वहीं राज्य की सत्ता में काबिज बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत और सैन्य अधिकारियों को याद किया. वहीं, उन्होंने देहरादून को लेकर कहा, "जब मैं यहां आ रहा था, तो सोच रहा था कि उत्तराखंड के साथ मेरा क्या रिश्ता है? जब मैं छोटा था, तो दून स्कूल में पढ़ता था. आपने मुझे उस समय बहुत प्यार दिया."