
Rahul Gandhi Rally: मुंबई में राहुल गांधी को नहीं मिली रैली की इजाजत, कांग्रेस ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
ABP News
Congress Moves Bombay High Court: मुंबई में 28 दिसंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली प्रस्तावित है. प्रशासन ने इसकी इजाजत अब तक नहीं दी है.
Rahul Gandhi Rally: कांग्रेस ने मुंबई में राहुल गांधी की रैली को इजाजत नहीं मिलने पर बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है. राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली 28 दिसंबर को मुंबई में है. कांग्रेस ऐतिहासिक शिवाजी पार्क मैदान में रैली करना चाहती है. प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है. इस पर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप ने नाराजगी जताई है.
उन्होंने कहा, ''हमें समझ नहीं आ रहा है कि रैली की इजाजत क्यों नहीं मिल रही है? यदि वे कोविड को लेकर चिंतित हैं तो हमने उन्हें अपने पत्र में पहले ही बता दिया है कि हम कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे. चूंकि अब ज्यादा समय नहीं बचा है, हमें अनुमति के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा है.''