
Rahul Gandhi News: माता वैष्णो देवी का दर्शन करेंगे राहुल गांधी, कल से दो दिनों का जम्मू दौरा हो रहा है शुरू
ABP News
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल से जम्मू के 2 दिन के दौरे पर रहेंगे इस दौरान वो माता वैष्णो देवी की पैदल यात्रा करेंगे साथ ही आरती में हिस्सा लेंगे.
जम्मू: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी गुरुवार से जम्मू के 2 दिन के दौरे पर आ रहे हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी माता वैष्णो देवी की पैदल यात्रा करेंगे और गुरुवार शाम वहां आरती में भी हिस्सा लेंगे. कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी गुरुवार से जम्मू के 2 दिन के दौरे की शुरुआत करेंगे. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली से सीधा जम्मू एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद राहुल गांधी जम्मू से कटरा का रुख करेंगे. इस दौरान जम्मू और कटरा के बीच जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम रखे हैं.More Related News