![Rahul Gandhi Letter: 'अहंकार की किसी प्रजातांत्रिक शासन में कोई जगह नहीं', किसानों को लिखे खत में बोले राहुल गांधी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/1399225cb1feda50cf58b0a111068621_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rahul Gandhi Letter: 'अहंकार की किसी प्रजातांत्रिक शासन में कोई जगह नहीं', किसानों को लिखे खत में बोले राहुल गांधी
ABP News
Rahul Gandhi Letter to Farmers: राहुल ने लिखा, एक तानाशाह के अहंकार से लड़ते हुए जिस गांधीवादी तरीके से आपने उन्हें फैसला वापस लेने के लिए मजबूर किया था, यह असत्य पर सत्य की विजय का बेजोड़ उदाहरण है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीनों किसान कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया है. 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद सत्र के दौरान सरकार इसकी प्रक्रिया पूरी करेगी. साथ ही एमएसपी से जुड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए समिति बनाएगी.
इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि पौने बारह महीने से ठिठुरती ठंड, भीषण गर्मी, बरसात, तमाम परेशानियों व जुल्मों के बावजूद तीनों खेती विरोधी काले कानूनों को खत्म कराने का जो सत्याग्रह आपने जीता है, उसकी दूसरी मिसाल आजाद भारत के इतिहास में नहीं मिलती. मैं आपके इस संघर्ष में 700 से अधिक किसान- मजदूर भाई-बहनों द्वारा दी गई कुर्बानी के लिए नतमस्तक हूं.