
Rahul Gandhi in J&K: दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी, पार्टी के मुख्यालय का करेंगे उद्घाटन
ABP News
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दो दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंच गए हैं. यहां पर वह पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. वहीं धारा 370 हटाए जाने के बाद यह उनका पहला श्रीनगर दौरा है.
श्रीनगरः कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वह यहां पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि गांधी का सोमवार शाम श्रीनगर हवाई अड्डे पर जम्मू कश्मीर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर भी मौजूद थे. गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी के रिसेप्शन में होंगे शामिलMore Related News