Rahul Gandhi बोले-किसान आंदोलन में मारे गए लोगों को मुआवजा दे मोदी सरकार, लिस्ट ना हो तो हमसे ले लें
ABP News
किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग करते हुए राहुल ने कहा कि हम उन लोगों की सूची मुहैया कराएंगे, जो इस दौरान मारे गए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग करते हुए राहुल ने कहा कि हम उन लोगों की सूची मुहैया कराएंगे, जो इस दौरान मारे गए. सरकार उनको मुआवजा जरूर दे. राहुल ने कहा कि कितने किसानों की आंदोलन में मौत हुई है, सरकार के पास डेटा नहीं है. सरकार के पास नहीं है तो हमारे पास है, हम दे देते हैं. राहुल ने कहा, संसद में सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार किसानों को मुआवज़ा देगी ? सरकार ने कहा डेटा नहीं है. हमने इस पर काम किया. 500 लोगों के नाम तो हमारे पास है, जिन्हें पंजाब सरकार ने मुआवज़ा और नौकरी दी है.
My interaction with members of the Press about the farmers’ crisis. https://t.co/9kfvhCNxER