
Rahul Gandhi ने Twitter पर लगाए आवाज दबाने के आरोप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने दिया ये जवाब
ABP News
Twitter Reply To Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खत लिखकर इस मीडियम पर उनकी आवाज को दबाने का आरोप लगाया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खत लिखकर इस मीडियम पर उनकी आवाज को दबाने का आरोप लगाया. राहुल ने आरोप लगाया था कि सरकार के दबाव में उनकी आवाज को दबाने के लिए ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या को कम किया जा रहा है.
इस पर अब ट्विटर ने जवाब दिया है. ट्विटर स्पॉक्स ने कहा, फॉलोअर्स काउंट्स विजिबल फीचर है और हम चाहते हैं कि हर किसी को इसका विश्वास रहे कि ये आंकड़े सही और तथ्यात्मक हैं. ट्विटर की हेरफेर और स्पैम को लेकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है.
More Related News