
Rahul Gandhi का AAP पर बड़ा हमला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा- नाम के आम आदमी
ABP News
Anaganwadi Workers Protest: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पंजाब चुनाव और दिल्ली में आंगनवाड़ी कर्मियों के पिछले दिनों हुए विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज एक बार फिर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए आप को नाम के आम आदमी करार दिया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली सरकार जनता के दर्द नहीं समझती. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हक़ की लड़ाई एकदम सही है. कोविड में अपनी जान की परवाह ना करते हुए इन्होंने जन सेवा की. लेकिन दिल्ली के CM ना तो उन्हें पर्याप्त वेतन दे रहे हैं, ना समय, ना सम्मान. नाम के आम आदमी!''
बता दें कि सैलरी बढ़ाये जाने की मांग के साथ लंबे वक्त से रुके हुए बकाए को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास के बाहर प्रदर्शन करती रही हैं.