![Rahul Dravid से शादी की जिद करने लगी लड़की, 'The Wall' को आ गया गुस्सा, दिया ऐसा रिएक्शन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/02/862211-rahul-dravid-2.jpg)
Rahul Dravid से शादी की जिद करने लगी लड़की, 'The Wall' को आ गया गुस्सा, दिया ऐसा रिएक्शन
Zee News
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की शख्सियत हमेशा से कमाल की रही है. द्रविड़ जब अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे तब भी वो अपने व्यवहार से हर किसी का दिल जीत लेते थे, लेकिन कई साल पहले उनके कैरेक्टर का रियल टेस्ट एक अंजान लड़की ने लिया था.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को न सिर्फ उनकी शानदार बल्लेबाजी, बल्कि उनके बेहतरीन बर्ताव के लिए भी जाना जाता है. यही वजह है कि उनको इस खेल का 'रियल जेंटलमैन' भी कहा जाता है. मैदान के बाहर भी वो एक बेहद संजीदा इंसान रहे हैं. इसका सबूत उन्होंने काफी साल पहले दिया था. 2000 के दशक के दौरान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को अजीबो गरीब हालात का सामना करना पड़ा जब एक यंग लड़की उनके पीछे पड़ गई. दरअसल द्रविड़ के पास एक लड़की अपने कैमरा टीम के साथ आई. उसने कहा कि वो सिंगापुर के किसी चैनल की जर्नलिस्ट है और कुछ मिनट के लिए इंटरव्यू करना चाहती है. लड़की की तरफ से बार-बार गुजारिश किए जाने पर द्रविड़ मान गए.More Related News