
Rahul Chahar on IPL: राहुल चाहर ने मैच से पहले वाइफ के साथ शेयर की फोटो, फैन ने पूछा- 'ईशानी भी खेलेगी आज?'
ABP News
राहुल चाहर ने मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच से पहले एक फोटो शेयर की है. इस पर फैंस कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो पंजाब का पलड़ा भारी नजर आता है. मुंबई अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है. इस मैच से पहले पंजाब के खिलाड़ी राहुल चाहर ने अपनी वाइफ ईशानी के साथ फोटो शेयर की है, जिस पर फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. राहुल से एक फैन ने कमेंट में दिलचस्प सवाल पूछा लिया.
पंजाब के युवा गेंदबाज राहुल ने हाल ही में शादी की है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. राहुल ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इसमें वे अपनी वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं. राहुल की फोटो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. इस सिलसिले में एक फैन ने पूछ लिया कि क्या ईशानी भी आज के मैच में खेलेंगीं? हालांकि राहुल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.