Rahu Transit 2022 : 18 साल बाद 'मेष' राशि में आ रहे हैं 'राहु' भूमि-भवन से कराएंगे लाभ, बस न करें ये काम, जानें राशिफल
ABP News
Rahu Transit 2022 : 12 अप्रैल को इस साल का बड़ा परिवर्तन हो रहा है, जो आपकी यानि मेष राशि में हो रहा है. जानते हैं राहु गोचर का भविष्यफल.
Rahu Transit 2022 : पाप ग्रह राहु का प्रवेश मेष राशि में होने जा रहा है. राहु को एक मायवी ग्रह माना गया है. जो जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक है. 12 अप्रैल 2022 को वृषभ राशि से मेष राशि में राहु गोचर करेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु सदैव वक्री अवस्था में रहने वाला ग्रह है. राहु साढ़े अट्ठारह साल बाद मेष राशि में आ रहा है. जानते हैं राशिफल-
फैमिली लाइफ- घर पर दें समयराहु का राशि परिवर्तन मेष राशि वालों को सचेत रहने के लिए कह रहा है. मेष राशि वालों को इस बात का बहुत ध्यान रखना चाहिए कि परिवार को साथ लेकर चलना प्राथमिकता में हो. घर में समय दें, बैठकर बातचीत करें क्योंकि मेष राशि वालों के लिए राहु की स्थिति पारिवारिक सुख में कमी लाने वाली है. अपनी वाणी को कंट्रोल करते हुए सोच-समझकर बोलें क्योंकि सदस्यों के साथ गरमा-गर्मी का समय चल रहा है. परिवार में एकजुटता आपको प्रसन्नता देगी. परिवार के साथ में कोई पार्टी या समारोह में जाना हो सकता है.