Rahu Transit 2022 : राहु बदलने जा रहा है राशि, डेढ़ वर्ष तक इस राशि में कुंडली मारकर करेगा परेशान
ABP News
Rahu Gochar 2022 : राहु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. 18 साल बाद राहु मेष राशि में गोचर करेगा. इन राशियों को सावधान रहना होगा.
Rahu Transit 2022 : ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक पाप ग्रह माना गया है. इसके साथ ही राहु एक मायावी ग्रह भी कहा गया है. इस ग्रह को समझना बहुत ही मुश्किल माना गया है. जीवन में घटित होने वाली अचानक घटनाओं का कारक राहु को ही माना गया है. राहु को बंधन, भ्रम भी कहा गया है. यही राहु अब राशि बदलने जा रहा है. राहु का गोचर मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगा.
राहु राशि परिवर्तन 2022 (rahu transit 2022)पंचांग के अनुसार 12 अप्रैल 2022 को वृषभ राशि से मेष राशि में राहु गोचर करेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु सदैव वक्री अवस्था में रहने वाला ग्रह है. राहु साढ़े अट्ठारह साल बाद मेष राशि में आ रहा है. इन राशियों के लिए राहु का गोचर कैसा रहेगा, जानते हैं राशिफल-