Rahu Transit 2022 : मेष राशि वालों को राहु नए वर्ष में दिलाएगा प्रॉपर्टी से बड़ा लाभ, बढ़ेगा बैंक बैलेंस
ABP News
Rahu Transit 2022 : अंतरिक्ष में राहु की वृष राशि में हो रही गतिविधि का कैसा रहेगा परिणाम. मेष राशि वालों के लिए यह राहु का संचरण कैसा देगा फल इसको विस्तार से समझते हैं.
Rahu Transit 2022 : जो बीत गया उससे सीखते हुए आने वाले नए वर्ष में नई ऊर्जा नई उमंग के साथ आगे बढ़ना सर्वोत्तम है. मेष राशि वालों के लिए नए साल की शुरुआत में राहु राह में शूल बिछाएगा या फूल? वैसे राहु का नाम ही काफी है. राहु का नाम आते ही मन में डर और असुरीय भय व्याप्त होने लगता है. राहु ग्रह न होते हुए भी नौ ग्रहों में से एक ग्रह के रूप में स्थापित है. अंतरिक्ष में वर्तमान समय में राहु वृष राशि से गुजर रहे हैं. राहु के इस संचरण का फल मेष राशि वालों के लिए कैसा होगा इसको समझते हैं -
उपाय : रविवार के दिन संध्या काल में मंदिर धूपबत्ती का दान करें. यह दान राहु के कारण चल रहे नकारात्मक प्रभावों से बचने में आपकी मदद करेगा.