
Rafale Deal: ऑफसेट क्लॉज पूरा ना करने पर Modi सरकार सख्त, France की कंपनी पर लगाया भारी जुर्माना
ABP News
Rafale Fighter Jet Deal: ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट राफेल बनाने वाली कंपनी, दसॉल्ट और जिन्होंने मिसाइल और हथियार मुहैया कराए थे, उनके साथ किया गया था.
Dassault Aviation: राफेल सौदे के तहत ऑफसेट क्लॉज पूरा ना करने के चलते रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस की एमबीडीए कंपनी पर करीब एक मिलियन यूरो की पेनाल्टी लगाई है. करार के तहत कुल 59 हजार करोड़ की डील का 50 प्रतिशत यानी करीब 30 हजार करोड़ का ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट किया गया था. ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट राफेल बनाने वाली कंपनी, दसॉल्ट और जिन्होंने मिसाइल और हथियार मुहैया कराए थे, उनके साथ किया गया था.
एमबीडीए ने राफेल की मिसाइल मुहैया कराई थीं. ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट के तहत विदेशी कंपनी को डील का 50 प्रतिशत वापस भारत के डिफेंस और एयरोस्पस क्षेत्र में विनिवेश करना होता है. इसके लिए कंपनी किसी भारतीय कंपनी के साथ समझौता कर सकती है.