Rafale पर कांग्रेस बोली, देश के सबसे बड़े 7 हजार करोड़ के रक्षा घोटाले की कलई खुली पर पीएम मोदी...
NDTV India
सुरजेवाला ने कहा कि अगर 2019 में मोदी फिर से चुन लिए गए इसका मतलब ये नहीं कि रक्षा सौदे में दलाली का सवाल ख़त्म हो गया. अब नए सबूत आए हैं. सरकार से सरकार के बीच के सौदे में बिचौलिए कहां से आए गए.
कांग्रेस ने राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet) की खरीद के सौदे में बिचौलये को किए गए भुगतान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस (Congress)प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि देश के सबसे बड़े 7000 करोड़ के रक्षा घोटाले (Defense Scam) की कलई एक बार फिर खुल गई है. ये हम नहीं कह रहे फ्रांस की जांच कह रही है. इसमें बिचौलिए की भूमिका थी. ये फ़्रांस की पड़ताल से साबित हो रहा है. कांग्रेस ने कहा कि FAA के खुलासे के बाद क्या प्रधानमंत्री (PM Modi) अब देश तो जवाब देंगे?More Related News