Raebareli Crime: अपराध का गढ़ बनता जा रहा है ऊंचाहार, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
ABP News
UP Crime News: रायबरेली के ऊंचाहार में एक युवक का शव मिला है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं, इस इलाके में लगातार वारदातों से पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
रायबरेली: खेत के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. धारदार हथियार से युवक के गले को रेतकर निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए. ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पूरे बकिया गांव के पास की घटना है. बताते चलें कि, इस समय ऊंचाहार थाना क्षेत्र अपराध का गढ़ बन चुका है, जिसको रोकने में ऊंचाहार पुलिस पूरी तरह असफल है.
भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस को चुनौती
More Related News