
Raebareli Boat Capsized: निर्माणाधीन पुल से टकराकर गंगा नदी में डूबी नाव, यूं बची 15 सवारियों की जान
ABP News
रायबरेली के ऊंचाहार में 15 लोगों की जान जाते-जाते बची. दरअसल, सवारियों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई. हालांकि, वहां मौजूद मल्लाहों ने लोगों की जान बचा ली.
Boat Capsized: रायबरेली (Raebareli) के ऊंचाहार में बड़ा हादसा होते-होते बचा. सवारियों से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई. नाव में सवार लोग नदी में डूबने लगे. लोगों की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद मल्लाह नदी में कूदे और लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई. खबर मिलने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया.
नाव सवार लगभग 15 लोग ऊंचाहार के खरौली घाट से फतेहपुर की तरफ जा रही थी. तभी निर्माणाधीन पुल के खंभे से टक्कर के बाद नाव नदी में पलट गई. नाव पलटते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर नदी किनारे बैठे मल्लाह वहां पहुंचे और नदी से सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाला. वही मामले की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार ऊंचाहार प्रतीत त्रिपाठी, सीओ डलमऊ अशोक कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हताहत लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य तक पहुंचाया.