Radhul Dravid को आया भयानक गुस्सा, विराट कोहली हुए हैरान; दी ये प्रतिक्रिया
Zee News
राहुल द्रविड़ गुस्से में आ जाते हैं और खूब चिल्लाते हैं. अपने बैट से कार का साइड मिरर तक तोड़ देते हैं, इसके बाद वो कार का रुफ खोलकर खड़े हो जाते हैं और जोर से चिल्लाते हैं, 'इंदिरापुरम का गुंडा हूं मैं'... ये ऐड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: क्या कोई सोच सकता है कि मिस्टर कूल के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ को भी गुस्सा आता है? नहीं न, दुनिया भी यही मानती है. लेकिन एक ऐड में राहुल द्रविड़ का ऐसा गुस्सा दिखाया गया है, जिसे देख सभी हैरान हैं. इस बीच किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली जो अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने ट्विटर पर हैरानी भरी प्रतिक्रिया दी है. विराट कोहली ने कहा कि वो उन्होंने राहुल द्रविड़ को ऐसे कभी नहीं देखा. Never seen this side of Rahul bhai बेंगलुरु बेस्ड क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऐप 'क्रेड' ने नया विज्ञापन रिलीज किया है. जिसमें अभिनेता जिम सरभ ये कहते सुने जा रहे हैं कि आप अगर क्रेड पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं, तो आपको क्रेड क्वॉइन्स मिलते हैं. इसे क्लेम कर आप कैशबैख और रिवॉर्ड जीत करते हैं. मुझे पता है कि ये बकवास है, ठीक वैसे ही, जैसे राहुल द्रविड़ को गुस्सा आना. इसके बाद इस ऐड में राहुल द्रविड़ दिखते हैं. जो कार में बैठे होते हैं और कार ट्रैफिक जाम में फंसी होती है. राहुल द्रविड़ गुस्से में आ जाते हैं और खूब चिल्लाते हैं. अपने बैट से कार का साइड मिरर तक तोड़ देते हैं, इसके बाद वो कार का रुफ खोलकर खड़े हो जाते हैं और जोर से चिल्लाते हैं, 'इंदिरापुरम का गुंडा हूं मैं'... ये ऐड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. — Virat Kohli (@imVkohli)More Related News