
Radhe 'Seeti Maar' Song Out: सलमान खान और दिशा पटानी ने किया क्रेजी डांस, देखें धमाकेदार Video
NDTV India
Radhe Seeti Maar Song Out: इस गाने को कमाल खान और इयूलिया वंतूर ने अपनी आवाज़ दी है और शब्बीर अहमद ने गाने के बोल लिखे हैं. ट्रैक के लिए म्यूजिक रॉकस्टार संगीतकार देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) द्वारा कंपोज किया गया है
Radhe 'Seeti Maar' Song Out: "राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai)" के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही गाना 'सिटी मार' खूब सुर्खियां बटोर रहा है और सोशल मीडिया पर यह ट्रैक अपनी रिलीज के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में आज, मेगास्टार सलमान खान ने बहुप्रतीक्षित डांस नंबर रिलीज़ कर दिया है और हर फिल्म में सलमान के आइकोनिक गानों के ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए, सिटी मार पहले से ही साल का सबसे बड़ा चार्टबस्टर बनने की राह पर है. इस गाने को कमाल खान और इयूलिया वंतूर ने अपनी आवाज़ दी है और शब्बीर अहमद ने गाने के बोल लिखे हैं. ट्रैक के लिए म्यूजिक रॉकस्टार संगीतकार देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) द्वारा कंपोज किया गया है, जो इससे पहले सलमान के साथ सेंसेशनल हिट ढिंका चिका में कॉलेब्रेट कर चुके हैं.More Related News