
Radhe Piracy Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप को दिए निर्देश, पायरेसी कॉपी बेचने वाले यूजर्स की सर्विस बंद करें
ABP News
फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' की पायरेसी कॉपी व्हाट्सएप और अन्य मैसेजिंग एप के जरिए बेची जा रही है. इसे लेकर जी फाइव ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था. हाईकोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे यूजर्स की जानकारी शेयर करने का आदेश दिया है.
सलमान खान स्टरार 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' की पायरेटेड कॉपी को व्हाट्सएप के जरिए बेचा जा रहा था, इसे लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप यूजर्स को सलमान खान की इस फिल्म को शेयर करने से रोकने का आदेश दिया है. यह तब आया है जब डिस्ट्रीब्यूटर ने आरोप लगाया था कि फिल्म सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बड़े पैमाने पर पाइरेसी का शिकार हुई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप को उन नंबरों पर सेवाओं को स्थगित करने का निर्देश दिया है जिनका उपयोग फिल्म की पायरेटेड कॉपी बेचने के लिए किया जा रहा है. हाईकोर्ट ने देश के प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटरों - एयरटेल, जियो और वोडाफोन को भी अपराधी ग्राहकों के जानकारी देने का निर्देश दिया है, जिससे कि ज़ी के उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर सके.More Related News