Radhakishan Damani ने खरीदा 1000 करोड़ का बंगला, स्टांप ड्यूटी में चुकाए 30 करोड़
Zee News
राधाकिशन दमानी ने 5,752 स्क्वायर मीटर में फैले इस बंगले को खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपये तो सिर्फ स्टांप ड्यूटी के तौर पर चुकाए हैं.
नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी और डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने देश का सबसे महंगा बंगला खरीदा है जिसकी कीमक जानकर हर कोई हैरान है. दमानी ने मुंबई के पॉश इलाके मालाबार हिल्स में 1001 करोड़ की कीमत में इस आलीशान बंगले को हासिल किया. उन्होंने यह प्रॉपर्टी अपने भाई गोपीकिशन दमानी के मिलकर खरीदी है. महाराष्ट्र सरकार को सौंपे गए दस्तावेजों से खुलासा हुआ कि दमानी ने 5,752 स्क्वायर मीटर में फैले इस बंगले को खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपये तो सिर्फ स्टांप ड्यूटी के तौर पर चुकाए हैं. दमानी ने यह हजार करोड़ की प्रॉपर्टी सौरभ मेहता, वर्षा मेहता और जयेश शाह से खरीदी है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर भी एक लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है. हूरून रिच लिस्ट के मुताबिक साल 2021 में दमानी देश के आठवें सबसे अमीर शख्स हैं जिनकी संपत्ति करीब 14.5 बिलियन डॉलर है.More Related News