Radha Ashtami 2021 Date: पापों से मुक्ति दिलाता है राधा अष्टमी व्रत, जानें व्रत डेट, पूजा मुहूर्त, विधि व पूजन सामग्री
ABP News
Radha Ashtami 2021 Vrat: राधा अष्टमी व्रत, कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद आता है. मान्यता है कि राधा अष्टमी व्रत से भक्तों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.
Radha Ashtami 2021 Date Vrat: हिंदू धर्म में मान्यता है कि राधा अष्टमी व्रत के बिना कृष्ण जन्माष्टमी व्रत का फल नहीं प्राप्त होता है. ऐसे में राधा अष्टमी के व्रत का महत्व कृष्ण जन्माष्टमी के समान महत्वपूर्ण हो जाता है. राधा अष्टमी व्रत भी राधा रानी के जन्मोत्सव पर रखा जाता है तथा इसे भी धूम-धाम से मनाया जाता है. हिंदी पंचांग के अनुसार, राधा अष्टमी का व्रत एवं त्योहार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल राधा अष्टमी व्रत 14 सितंबर दिन मंगलवार को रखा जायेगा और इनका जन्मोत्सव मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में मान्यता है कि राधा रानी की पूजा के बिना श्री कृष्ण की पूजा अधूरी रहती है. इसलिए जब-जब श्री कृष्ण के नाम का स्मरण किया जाता है, तब-तब राधा रानी का नाम अवश्य लिया जाता है.More Related News