Radha Ashtami 2021: राधा अष्टमी से 10 दिन तक ये विशेष काम करना होता है फलदायी, धन प्राप्ति के बनते हैं योग
ABP News
Radha Ashtami: कृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami) से ठीक 15 दिन बाद भाद्रपद मास (bhadrapad month) के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी (radha ashtami) मनाई जाती है.
Radha Ashtami Upaye: कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna janmashtami) से ठीक 15 दिन बाद भाद्रपद मास (bhadrapad month) के शुक्ल पक्ष की अष्टमी (ashtami of shukla paksha) तिथि को राधा अष्टमी (radha ashtami) मनाई जाती है. इस दिन राधा जी का जन्म हुआ था, जिसे देशभर में राधा अष्टमी के नाम से मनाया जाता है. कहते हैं राधा अष्टमी का व्रत रखने पर ही जन्माष्टमी के व्रत का फल मिलता है. इसका पौराणिक महत्व भी काफी खास है. कहते हैं कि राधा अष्टमी का व्रत रखने से मां लक्ष्मी (maa laxmi) प्रसन्न होती हैं और आपका घर संपदा से भर देती हैं. कई जगह राधा जी के साथ-साथ मां लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है. कहते हैं इस दिन से 16 दिन तक चलने वाले महालक्ष्मी व्रत (mahalaxmi vrat) का आरंभ होता है. ये भी मान्यता है कि राधा अष्टमी से लेकर अगले 10 दिन तक कुछ विशेष कार्य किए जाएं, तो घर में खुशहाली आती है और मां लक्ष्मी का वास होता है. तो आइए चलिए जानते हैं इन विशेष कार्यों के बारे में-More Related News