
Rachel Shelley Look: 'लगान' की गोरी मेम का बदल गया है लुक, लेटेस्ट फोटोज देख उड़ जाएंगे आपके होश
ABP News
Lagaan Rachel Shelley: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लगान (Lagaan) में रशेल शैले (Rachel Shelley) ने एलिजाबेथ रसेल का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था.
Rachel Shelley Photos: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लगान (Lagaan) हर किसी को याद है. ये फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट की लिस्ट में शामिल हैं. इस फिल्म में आमिर के साथ ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) लीड रोल में नजर आईं थीं. फिल्म में कई कलाकारों ने अहम किरदार निभाया था और फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे. फिल्म में एक और किरदार था जिसने अपने अंदाज से सभी को अपना फैन बना लिया था. जी हां ये कोई और नहीं बल्कि फिल्म में एलिजाबेथ रसेल का किरदार निभाने वाली रशेल शैले (Rachel Shelley) है. लगान में रशेल ने अंग्रेजी मैम का किरदार निभाया था और उनके गांव वालों की मदद करने का तरीका सभी को बहुत पसंद आया था.
बदल गया है लुकआमिर खान की लगान साल 2001 में आई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो चुके हैं और इतने सालों में रशेल एक दम बदल गई हैं. उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस का दिल जीत लेता है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस शेयर करते रहते हैं. साथ ही उनके पोस्ट पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं. उनकी एक तस्वीर पर फैन ने कमेंट किया- मैम आप आज भी बेहद चार्मिंग लगती हो. वहीं एक फैन ने लिखा- आप तो 16 साल की लगती है.